Hi Tech Pc World

New Internet, Business Ideas, Business News, Technical News, CSC Help, And review in hindi

Thursday, October 26, 2017

SBI Kiosk banking apply kaise kare !! SBI मिनी बैंक के लिए कैसे अप्लाई करें

SBI Kiosk Banking Kaise Apply Kare !! S B I मिनी बैंक के लिए कैसे अप्लाई करें


अगर आप भी अपने दूकान पर या साइबर कैफ़े पर SBI का मिनी बैंक खोलना चाहते हैं और बहुत दिन से परेशान हैं, यूट्यूब पर वीडियो देख कर और वेबसाइट पर पढ़ पढ़ कर तो ये पोस्ट पूरा पढ़ें, आपको दुबारा इसके बारे में ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा.

SBI Kiosk Banking Kaise Apply Kare !! S B I मिनी बैंक के लिए कैसे अप्लाई करें


अगर आप लोग भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया या किसी अन्य बैंक का कीओस्क (मिनी ब्रांच) लेना चाहते हैं और बहुत दिन से परेशान हैं तो आप लोगो को सबसे पहले मैं ये बात बताना चाहता हूँ, जल्दबाज़ी में आकर किसी फ्रॉड कंपनी के चक्कर में न फसें वर्ना आप अपने पैसे और समय दोनों गवा देंगे. मैं भी अपने 15600 रूपए गवाँ चूका हूँ.

SBI Kiosk Banking Kaise Apply Kare !! S B I मिनी बैंक के लिए कैसे अप्लाई करें

सबसे पहले आप पूरा समझ लीजिये की क्यॉस्क बैंकिंग है क्या और यह कैसे काम करता है.

बैंक के पास बहुत सारे कस्टमर हो जाने के कारण अब बैंक अपनी सहायता के लिए कीओस्क सेण्टर यानि कुछ बैंक मित्र रखती है. इन बैंक मित्रो का काम होता है अपने शॉप या ऑफिस से बैंक के कस्टमर का अकाउंट खोलना, पैसा जमा करना, पैसा निकलवाना, लोन का एप्लीकेशन भरना आदि.

बदले में बैंक से बैंक मित्रो को कमीशन मिलता है. 

बैंक मित्र बनने के लिए योग्यता :

  • बैंक मित्र बनने के लिए आपको 10 वी पास या उस से अधिक होना जरूरी है.
  • कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए.
  • आपकी उम्र 21 वर्ष या उस से अधिक हो.  
  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए.

बैंक मित्र बनने के लिए जरूरी दस्तावेज :

1- फोटो पहचान पत्र 
आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, सरकार द्वारा जारी किया गया कोई भी आई डी.

2- पता प्रमाण 
आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल. रेंट एग्रीमेंट (अगर किराये का मकान है तो), NOC नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (मकान मालिक से NOC बनवाना होगा की यदि आप उनके मकान में बैंक का काम करेंगे तो उनको कोई समस्या तो नहीं है ).


बैंक मित्र बनने के लिए लगने वाले उपकरण और उनका खर्च : 

कंप्यूटर  (Rs. 12000-15000)
प्रिंटर (Rs. 10000-13000) 
इंटरनेट (ब्रॉडबैंड या डोंगल) (As per Area Plan)
* फिंगरप्रिंट डिवाइस- (Rs 2000-4000 )

कैसे अप्लाई करें.

कोई भी बैंक अब डायरेक्ट बैंक मित्र फ्रैंचाइज़ी नहीं देती हैं. बैंक मित्र बनने के लिए बैंक ने कुछ प्राइवेट कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट दे दिया है, तो आपको उनमे से किसी कंपनी के द्वारा अप्लाई करना होगा.

कुछ कंपनियों के नाम निचे दिए गए हैं  आप उनसे कांटेक्ट करके आवेदन कर सकते हैं 

  1. Apna CSC (Common Service Center)
  2. PayPointIndia.com
  3. Oxigen.com
  4. Sanjivanivf.org

कितना कमा सकते हैं .

बैंक मित्र बनने के बाद जरूरी नहीं है की आप सिर्फ बैंक का ही काम करें आप साथ में फोटो कॉपी लेमिनेशन, फोटो और बाकी के काम भी कर सकते हैं.

हर अकाउंट खोलने पर आपको कमीशन मिलेगा और, जितना पैसा निकलेगा और जमा होगा उसपर भी कमीशन मिलेगा, साथ ही साथ आप जो फोटो बनाएंगे और फोटो कॉपी करेंगे उसका पैसा आएगा ही. आप आराम से 30 से 50 हज़ार कमा सकेंगे.

अगर आप अपना CSC से बैंक मित्र के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको केवल 5 से 10 हज़ार में बैंक मित्र की ID मिल सकती है, लेकिन बाकी की जो कंपनी हैं वो प्राइवेट कंपनी हैं इनमे आपका 15000 (15 हज़ार) से 100000 (1 लाख ) तक का चार्ज लग सकता है .

Note : किसी भी कंपनी में अप्लाई करने से पहले उस कंपनी के बारे में सब कुछ पता कर लें, कंपनी कहा की है, एड्रेस कहा है , और कस्टमर केयर की सर्विस कैसी है, ये सब देखने के बाद ही कुछ कदम उठाये, किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा होने पर हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.

Cyber Cafe Business in India !! इंडियन में साइबर कैफ़े का बिज़नेस !!


CSC के लिए कैसे अप्लाई करना है आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं  

                      How To Apply For Apna CSC


अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर करे अपने दोस्तों से और अगर कोई सहायता चाहिए तो निचे कमेंट करें आपकी पूरी मदद की जाएगी.

No comments:

Post a Comment