Hi Tech Pc World

New Internet, Business Ideas, Business News, Technical News, CSC Help, And review in hindi

Friday, October 13, 2017

Apna CSC Apply Hindi !! अपना CSC के लिए कैसे अप्लाई करें !!

Apna CSC Apply Hindi !! अपना CSC के लिए कैसे अप्लाई करें !!


आज हम बात कर रहे हैं Apna Csc के बारे में, अपना CSC अप्लाई करने से पहले आप लोगो को इसकी जानकारी बता देते हैं. आप पूरा पोस्ट पढ़े फिर आप भी CSC के लिए अप्लाई कर पाएंगे.  




Common Services Centre (CSC) प्रोग्राम भारत सरकर के Ministry of Communications and IT, डिपार्टमेंट की एक पहल है. सीएससी ग्रामीण भारत में सेवा वितरण प्रदाता है.

Common Service Centre (CSC) की Services: 

APNA CSC में हमें 200 से ज्यादा सर्विसेज दी जाती हैं, जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण सर्विस निचे लिखी गयी हैं: 


  • INSURANCE
  • PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA
  • AADHAAR
  • AGRICULTURE
  • BANKING AND PENSION  
  • EDUCATION 
  • ELECTION 
  • ELECTRICITY
  • GOVERNMENT
  • HEALTH 
  • INSURANCE 
  • SKILLS 
  • TRAVEL 
  • OTHERS



Apna CSC के लिए योग्यता :

Apna CSC के लिए अप्लाई करने के लिए आपको 18 वर्ष या उस से ज्यादा का होना जरूरी है, साथ ही आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हो, 10th पास या उस से अधिक हो. एक दूकान जिसमे एक टाइम में 5-6 ग्राहक को संभाल सकें.

साथ ही साथ आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप, एक प्रिंटर , फिंगर प्रिंट डिवाइस, एक वेबकेम, लेमिनेशन मशीन और इंटरनेट होना चाहिए .

Apna CSC अप्लाई करने से पहले आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी आपके आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है, अगर दोनों में से कोई एक नहीं है तो भी अप्लाई नहीं कर सकेंगे.

Apna CSC में अप्लाई करने के लिए आप निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके नई VLE रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Official Website of Apna CSC : Click Here for Apna CSC Registration

इस लिंक को खोलने के बाद आपको ऐसा पेज खुल के दिखेगा फिर आप फोटो में दिखाए गए तरीके से प्रोसेस करें.



Apna CSC Apply Hindi !! अपना CSC के लिए कैसे अप्लाई करें !!

इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP जायेगा उस OTP को वेरीफाई करने के बाद आपको आगे पूरा फॉर्म भरना होगा. जैसे नाम , डेट ऑफ़ बर्थ, पिता का नाम, दुकान का पता , घर का पता , आपको अपनी फोटो , शिक्षण प्रमाणपत्र , अपने दुकान की एक फोटो अंदर की साइड से और एक फोटो बहार की साइड से एक कैंसिल किया हुआ चेक या बैंक के पासबुक का पहला पेज स्कैन किया हुआ अपलोड करना  होगा.

Apna CSC अप्लाई करने के बाद क्या करें: 

Apna CSC अप्लाई करने के बाद आपके ईमेल पर आपको 16 अंको का एक एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर मिलेगा आप उस नंबर से हर 2-3 दिन बाद अपना स्टेटस चेक करें, इसमें 3 से लेके 35 दिन का समय लग सकता है.

कुछ दिनों बाद आपके पास ईमेल या मैसेज में आपकी OMT आई डी आ जाएगी.

फिर कुछ दिनों तक इंतज़ार करे आपको आपके ईमेल पर CSC ID और Digimail Id पासवर्ड आ जायेगा , फिर आप अपना काम सुरु कर सकते हैं.

इस बात का ध्यान रखे ये सर्विस बिलकुल फ्री है अगर कोई आपसे पैसे लेके दिलवाने की बात करता है तो सावधान रहे आपके पैसे डूब सकते हैं.

Apna CSC Apply Hindi !! अपना CSC के लिए कैसे अप्लाई करें !!


अगर आपको कुछ सवाल पूछना है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपकी पूरी सहायता की जाएगी 

2 comments: