Hi Tech Pc World

New Internet, Business Ideas, Business News, Technical News, CSC Help, And review in hindi

Saturday, December 2, 2017

Apne Phone Ka Data Chori Hone se Bachaye

Apne Phone Ka Data Chori Hone se Bachaye !! अपने फ़ोन का कीमती डाटा चोरी होने से बचाएं !!

आज हम आपको एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताने वाले हैं जिस सेटिंग से कभी नहीं होगा आपके फोन से कोई भी डाटा चोरी।




आपको ऐसी ट्रिक्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आपका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा

ज्यादातर यूजर अपने डिवाइस में जरुरी डाटा को सेव रखते हैं। इनमें फोटोज, डॉक्यूमेंट, वीडियो, एप्स जैसी कई चीजें मौजूद होती हैं। ऐसे में आपका फोन कोई दूसरा इस्तेमाल करें तो फोन से डाटा चोरी होने का डर रहता है। इसके लिए आपको फोन को सिक्योर रखने की जरुरत है ताकि कोई आपको फोन से कोई डाटा ना चुरा सके। हम अपनी इस खबर में आपको ऐसी ट्रिक्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आपका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।

आपको बता दें कि इस सेटिंग से आपका व्हाट्सएप, फेसबुक और फोन के कॉन्टैक्ट को भी सेफ रख सकते हैं। इसके लिए आपको किसी दूसरे एप की भी जरुरत नहीं होगी।

कैसे शुरू करें सेटिंग?


1. सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा।
2. फोन की सेटिंग में जाने के बाद आपको Users का ऑप्शन मिलेगा । अब इस पर आपको टैप करना होगा।
3. अब आपके सामने यूजर की विंडो ओपन होगी। यहां पर आपके नाम के साथ Guest का ऑप्शन दिखाई देगा।
4. अब आपको Add User का विकल्प भी दिखेगा। इस पर टैप करें। आपके सामने नए यूजर को एड करने का मैसेज आएगा, इसे OK कर दें।
5. यहाँ आपको यूजर सेटिंग के लिए मैसेज आएगा। जिस पर आपको SET UP NOW पर क्लिक करना है । अब नेक्सट कर मैसेज को फॉलो करते रहें।
6. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद Users की लिस्ट में नया यूजर जुड़ जाएगा।
7. अब आपका फोन उस दूसरे यूजर के लिए पूरी तरह से नया होगा। यानी कि फोन का कोई भी डाटा उस यूजर को नहीं दिखाई देगा। हालांकि इसमें यूजर को एंड्रॉयड में प्री-लोडेड एप्स ही दिखेंगे।

ऐसा सेटिंग कर लेने से अगर कभी कोई आपसे आपका फ़ोन मांगे तो आप उसको मन करने के बजाये वो यूजर मोड कर के दे सकते हैं जिस से आपके गुप्त डाटा जैसे फोटो, वीडियो , एप्प और भी बहुत कुछ उस यूजर को नहीं दिखेगा। 

1 comment: