Hi Tech Pc World

New Internet, Business Ideas, Business News, Technical News, CSC Help, And review in hindi

Friday, October 13, 2017

What is Virtual DJ !! Virtual DJ क्या है !!

Virtual DJ



ऑडियो और वीडियो मिक्सिंग का सॉफ्टवेयर है, इसको Atomix Productions Inc. कंपनी ने बनाया है.
Virtual DJ का उपयोग मोबाइल और क्लब डी जे करते हैं.


 आप इस सॉफ्टवेयर को D J मिक्सिंग के लिए, टर्नाबलेस- Numark, Numark CUE. के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.



P.C या Mac पर चलने वाले इस सॉफ्टवेयर में कंप्यूटर से डीजे को संगीत या वीडियो मिक्सिंग करने का फीचर दिया गया है. 

Controller से कनेक्ट करके चलने पर ये आपको अपनी कंट्रोलर हार्डवेयर में म्यूजिक CD लगाने का भी फीचर देता है. जिस से की आप अपनी पहले से बानी हुई बीट्स पर किसी भी सांग को मिक्स कर सकते हैं.


Virtual DJ पहली बार जुलाई २००३ में लांच हुआ था और यह AutimixMp3 का सॉफ्टवेयर है.

Versions :

* VirtualDJ v8.x
* VirtualDJ 8.2 (24 Jun 2016)
* VirtualDJ 8.1 (20 Nov 2015)
* VirtualDJ 8.0 First Release (11 May 2014)

* VirtualDJ v7.x
* VirtualDJ 7.4.7 (5 Jan 2016)
* VirtualDJ 7.0 (12 October 2010)
* AtomixMP3 2.0 (30 November 2001)

What is Virtual DJ !! Virtual DJ क्या है !!

Features :

Mixing : Virtual DJ में दो साइड में डेक दिया गया है जिसमे हम अपना MP3 सांग ओपन करके प्ले और मिक्स करते हैं, इस में 99 डेक्स प्रोवाइड कराया जाता है, एक साथ 2 या उस से अधिक गांव को एक ही बीट पर मिक्स किया जा सकता है.

Awards  : साल 2010 में Virtual DJ को 25 वें इंटरनेशनल म्यूजिक डांस म्यूजिक अवार्ड शो में बेस्ट DJ सॉफ्टवेयर का अवार्ड मिला था.

साल 2013 में भी Virtual DJ को 28 वें इंटरनेशनल म्यूजिक डांस म्यूजिक अवार्ड शो में बेस्ट DJ सॉफ्टवेयर का अवार्ड भी मिला था.

Virtual DJ Official Website : Visit Now 


अगर आपको इस पोस्ट में कुछ कमी लगे तो कृपया कमेंट करे 

No comments:

Post a Comment