Hi Tech Pc World

New Internet, Business Ideas, Business News, Technical News, CSC Help, And review in hindi

Thursday, October 12, 2017

What is FL Studio FL !! स्टूडियो क्या है जानें हिंदी में

What is FL Studio FL !! स्टूडियो क्या है जानें हिंदी में


FL Studio (फ्रूटी लूप्स के नाम से जाना जाता है) यह एक डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन है (DAW) इसको बेल्जियम की कंपनी Image-Line ने बनाया है.  

FL Studio एक ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस देता है जो पैटर्न बेस पर म्यूजिक सीक्वेंसर से काम करता है. 



यह प्रोग्राम माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में 3 अलग- अलग एडिशन में आता है 

1 -  Fruity Edition ( फ्रूटी एडिशन )
2 -  Producer Edition  (प्रोडूसर एडिशन )
3 -  Signature Bundle (सिग्नेचर बंडल)

Image-Line अपने इस सॉफ्टवेयर पर लाइफटाइम फ्री अपडेट्स देता है, जिसका मतलब अगर एक बार कस्टमर्स ने सॉफ्टवेयर खरीद लिया तो लाइफटाइम जो भी अपडेट आएगा वो फ्री में डाउनलोड कर सकेगा.


Image-Line ने आईपॉड टच ,आई फ़ोन, आई पैड और एंड्राइड डिवाइस के लिए भी FL Studio बनाया है.




Use Of FL Studio !! FL Studio का इस्तेमाल !!


FL Studio को हम किसी अन्य ऑडियो वर्कस्टेशन में Rewired Client की तरह  VSt  Instrument के तौर पे भी यूज़ कर सकते हैं.
Image-Line अपने VST  instruments  और Audio Applications भी देता है. FL Studio का इस्तेमाल hip hop and electronic musicians और DJ 's करते हैं,   जैसे Martin Garrix, Afrojack, Avicii, Zardonic , Boi-1da,Seven Lions. 9th Wonder, Metro Boomin,Alan Walker,Southside,Mike Will Made It, Dyro, Madeon, Slushii, and Porter Robinson, और बहुत से इंडियन डी जे. ये सभी FL Studio से ही म्यूजिक बनाते हैं. 


History of FL Studio !! FL Studio का इतिहास !!

FL Studio का पहला (1.0.0) दिदिएर दंबरीन ने बनाया था, और यह दिसंबर 1997 में अधूरा रिलीज़ हुआ था. इसका official launch हुआ था 1998 में.

FL Studio Free Demo (FL Studio का फ्री डेमो)


FL Studio का फ्री डेमो में सभी फीचर दिया गया है लेकिन आप कोई भी प्रोजेक्ट को बनाने के बाद सेव नहीं कर पाएंगे अगर आपने इसका फुल Version नहीं खरीदा है तो.





System Requirements (सिस्टम की आवश्यकता )

FL Studio को इनस्टॉल करने के लिए आपके पास विंडोज 2000/XP/Vista/7/8/10 (32-bit or 64-bit versions) या Intel का Mac system Boot Camp के साथ होना चाहिए.
Image-Line अभी एक native Mac version के सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है, जो की अभी टेस्टिंग स्टेज में है.

कम से कम 2Ghz AMD या Intel Pentium 3 CPU with full SSE1 support होना चाहिए.और आपके सिस्टम में 1GB ram और 1GB Hard Disk में स्पेस होना चाहिए.

What is FL Studio FL !! स्टूडियो क्या है जानें हिंदी में

Image-Line Official Website: Click Here To Purchase FL Studio !! FL Studio खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे !!

उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, और भी जानकारी के लिए दुबारा विजिट करे 

No comments:

Post a Comment